गहमा-गहमी के बीच कोटे की दुकान का हुआ चयन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया।

 

गहमा-गहमी के बरहज विकासखंड के पुरैना शुक्ल में कोटे कीइ दुकान का चयन किया गया इस दौरान मदनपुर थाने की फोर्स की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ। आधार कार्ड की संख्या बल के आधार पर बेबी उपाध्याय को कोटा आवंटित किया गया।

विकास खंड पुरैना शुक्ल में ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक के जांच के बाद दुकान निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी मदनमोहन पाकक के नेतृत्व में कोटे की चुनाव का चयन शुरू हुआ। इसके लिए तीन प्रत्याशी सपना तिवारी पत्नी हरिकेश शुक्ला व बेबी उपाध्याय पत्नी राकेश उपाध्याय व नीलकंठ शुक्ला पुत्र राजन शुक्ला ने ग्राम पंचायत अधिकारी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया उन्होंने कार्डधारकों से कहा कि तीनों प्रत्याशियों के पीछे उनके समर्थन में आप लोग खड़े होंगे उसके बाद कार्डधारक अपने -अपने प्रत्याशियों के पीछे खड़े हो गए उसके बाद स्थिति तनाव पूर्ण होने लगी स्थिति तनावपूर्ण होते देख ग्राम पंचायत अधिकारी चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया उसके बाद ग्रामीण उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे फिर ग्राम पंचायत अधिकारी ने मदनपुर पुलिस को सूचना दी मौके पर मदनपुर पुलिस की मौजूदगी में लाइन को हटा दिया गया और रजिस्टर पर वोटिंग कर संपन्न कराया गया जिसमें बेबी उपाध्याय को 362 व सपना तिवारी को 46 व नीलकंठ शुक्ला को 243 कार्डधारकों ने समर्थन किया जिसमें बेबी उपाध्याय को 119 कार्डधारक अधिक मिलें । जिसके बाद बेबी उपाध्याय को कोट की दुकान के लिए नामित किया गया।

इस अवसर पर प्रवीण पाण्डेय, देवेश सिंह, ग्राम प्रधान रामविलास गौड़ प्रभारी निरीक्षक मदनपुर विनोद कुमार सिंह के साथ भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा।

Related Articles

Back to top button