Azamgarh news:अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे प्रकाश डी द्वारा आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना भवन का लोकार्पण हुआ संपन्न किया
Additional Director General of Police, Government Railways, Prakash D inaugurated the GRP police station building at Azamgarh railway station.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में बृहस्पतिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना भवन का उद्घाटन किया गया है। भवन के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में आए अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे प्रकाश दी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ,मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ तथा रेलवे पुलिस अधीक्षक गोरखपुर अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को काम करने के लिए सबसे पहले उन्हें थाना, वाहन,वायरलेस और बैठने उठने के लिए सारी सुख सुविधा चाहिए जिसको देखते हुए जनपद में माननीय मुख्यमंत्री के सानिध्य तथा डीजीपी के देखरेख में लगभग 40 लाख रुपए की लागत से जीआरपी थाना का निर्माण किया गया जिसका आज शुभारंभ हुआ। पूरे प्रदेश में जीआरपी के 65 थाने हैं।उन्होंने बताया कि आरपीएफ, जीआरपी तथा पुलिस का कर्तव्य है कि रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म से लेकर ट्रेन में तथा रेलवे लाइन पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपनी निगरानी करते रहे। किसी भी भी यात्री को कोई असुविधा न हो इसका विशेष खयाल रखें। इस थाने में सारी व्यवस्था कंप्यूटर है वाई-फाई लगे हुए हैं मिशन शक्ति, मुस्कान सभी योजनाओं का पालन सुचारू रूप से करना है। यह जीआरपी थाना जनपद वासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी रेल यात्रियों से अनुरोध किया कि यहां पर स्थित जीआरपी ,आरपीएफ ,पुलिस और जो भी सुरक्षा एजेंसी है उनके निर्देशों का आप सभी पूर्णतया पालन करें यह आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए है। प्लेटफार्म पर टिकट के दलालों से संबंधित मामलों में उन्होंने बताया कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था ऐसे लोगों की विशेष निगरानी करेगी और जो भी लोग इस मामले में संलिप्त पाए जायेंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई रेलवे का स्टाफ हो या कोई बाहरी व्यक्ति हो किसी को बक्सा नहीं जाएगा।



