सहजनवा से दोहरीघाट रेलवे लाइन बिछाने का कार्यक्रम प्रारंभ
जिला संवाददाता,विनय
मिश्र,देवरिया।सहजनवा से दोहरीघाट रेलवे लाइन की प्रतीक्षा कांग्रेस के सांसद रहे महावीर प्रसाद के समय से ही क्षेत्र की जनता बार-बार मांग कर रही थी लेकिन महावीर प्रसाद कांग्रेस के बड़े पदो एवं भारत सरकार के मंत्री रहते हुए जनता की आप पूरी नहीं कर पाए। महावीर प्रसाद के समय से ही जनता के मन में दोहरीघाट से सहजनवा रेलवे लाइन की आस लगाए बैठी थी ।लेकिन पूरा नहीं हो पाया जबकि चाहे होते तो इस कार्य को आज से 30 साल पहले ही पूरा कर दिए होते क्योंकि केंद्र में उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार रही। एक लंबे प्रयास के बाद सहजनवा से दोहरीघाट रेलवे लाइन को अनुमति जो आज कार्य रूप में परणीत होते दिख रहा है इसको लेकर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर व्याप्त है। क्योंकि आज बड़हलगंज क्षेत्र के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जो रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहित किया गया था उसे पर उसे पर ट्रेन की पटरी बिछाने संबंधी सामान गिराए जाने लगे हैं जिसको देखने के लिए अगल-बगल के लोग जा रहे हैं और काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं ।लोगों का कहना है कि काफी लंबे समय के बाद यह कार्य प्रारंभ होने जा रहा है अब हम लोगों को आज जाग चुकी है।सहजनवा से दोहरीघाट रेलवे लाइन जुड़ जाएगी और गोरखपुर से वाराणसी सहित अन्य क्षेत्रों में ट्रेन की सुविधा हम सभी को प्राप्त होगी।