हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ भीमबर का दुर्गा पूजा मेला

Bhimber's Durga Puja fair concluded with great joy

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के भीमबर बाजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का मेला हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस मौके पर बाजार के अंदर लगभग आधा दर्जन दुर्गा जी की प्रतिमा विस्थापित की गई थी । जिसमें श्री नरोत्तम दुर्गा पूजा समिति ब्राह्म्म बाबा रोड भीमबर बाजार में स्थापित की गई दुर्गा जी की प्रतिमा क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई हैं। क्योंकि इस प्रतिमा की खासियत यह थी कि दुर्गा जी की आंखें बार-बार खुल रही थी और बंद हो रही थी। इसकी जानकारी होने पर जो भक्त जहां से सुनते वहीं से देखने के लिए चल पड़ते, जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र था ऐसा लगा रहा था मानो दुर्गा जी साक्षात विराजमान होकर अपनी आंखों से कुछ इशारा करते हुए भक्तों को समझा रही हैं। बूढ़े बच्चे नौजवान और नई नवेली दुल्हनों की यह नजारा देखने के लिए भीड़ लगी थी। वहीं छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां की गोंद से उछल कूद कर देख रहे थे तो नई नवेली दुल्हन घूंघट की आड़ से झांकते हुए दुर्गा जी का दर्शन कर रही थी और प्रसाद लेकर आगे बढ़ रही थी । इस मौके पर कमेटी के मेंबरों द्वारा आने वाले भक्त जनों को प्रसाद दिया जा रहा था तथा सम्मान पूर्वक विदाई की जा रही थी। मेले के अंदर जगह-जगह दुकानदार अपनी दुकान लगाकर मेले की शान बढ़ाए हुए थे। कही पर चोटहिया जलेबी तो कहीं पर ब्रेड पकोड़ा, पकौड़ी तो कहीं छोला चाट दही बड़ा तो कहीं पिज़्ज़ा बर्गर चाऊमीन आदि की बिक्री जोरों पर थी। महिलाओं की पहली पसंद पानी पुरी छोले चार्ट की बिक्री तो बेतहासा थी वही फल में केला सेब और मुसम्मी आदि की बिक्री खुब हो रही थी। किचन रूम की खरीदारी के लिए महिलाओं साहित दुल्हन तक ने अपने रसोइयों से संबंधित सामान की खरीदारी किया। वही छोटे-छोटे बच्चे खेल खिलौने में कोई बांसुरी कोई पिपीहिरी तो कोई चश्मा तो कोई बंदूक की खरीदारी किया। और अपने हाथों में लेकर कोई बांसुरी बजाता तो कोई बंदूक से गोलियां छोड़ते हुए आगे बढ़ रहा था। जैसे ही दिन डूबा गांव की जानता अपने-अपने घरों को वापस चली गई। इसके बाद बाजार की महिलाओं ने दुर्गा जी का दर्शन किया सुरक्षा के लिए बिलरियागंज थाने से काफी मात्रा में लेडिस जेंट्स पुलिस बल तैनात थी जो चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे थे।बताया जा रहा है कि शाम होते-होते किसी बात को लेकर कुछ नौजवान आपस में उलझ गए जिसे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पहले समझने का प्रयास किया जब जब नहीं माने तो पुलिस ने अपने अंदाज में उन लोगों को समझा कर शांत किया। पूरे क्षेत्र में नरोत्तम दास दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित की गई दुर्गा जी की प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है। विकाश यादव ,नीरज सोनकर, शिवंम गोंड , डॉक्टर अमन प्रजाप्ती, विनीत गोस्वामी आदि लोगों ने अग्न्टूकों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button