गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया, खंड शिक्षा अधिकारी।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
बरहज नगर में आज खंड शिक्षा अधिकारी ने सुबह 9:30 पर आज औचक निरीक्षण किया खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा द्वारा जिला अधिकारी देवरिया के निर्देश के क्रम में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय नियम पब्लिक स्कूल पर पहुंचेऔर स्कूल से संबंधित दिखाने को कहा विद्यालय के संचालक विद्यालय से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए ।आगे सनराइज पब्लिक स्कूल भी कोई मान्यता संबंधी का कागजात नहीं दिखा पाए। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया इसी स्थिति में सेंटपाल विद्यालय भी पाया गया उनके पास भी विद्यालय संबंधी कोई कागजात साक्ष्य के रूप में नहीं मिला । नगर में कुछ ऐसे विद्यालय पाए गए जो मान्यता की विपरीत कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था उन विद्यालयों को भी नोटिस दिया गया है और कहां गया कि मान्यता के अनुरूप ही कक्षाओं का संचालन करें ।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश मान्यता प्राप्त विद्यालय में ही कराए जिससे कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।