जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस

तीनों तहसीलों में आए कुल-96 प्रार्थना पत्रों में से 14 का किया गया मौके पर निस्तारण

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का शनिवार को आयोजन किया गया। तहसील भदोही में एडीएम कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, एसडीएम भान सिंह, सीओ प्रभात राय, तहसील ज्ञानपुर में एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, एसडीएम अरुण गिरी, तहसील औराई में एसडीएम बरखा सिंह एवं व अन्य अधिकारियो द्वारा फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। आएं कुल-96 शिकायतों में से मौके पर सिर्फ 14 का निस्तारण हो सका।

इस दौरान तहसील भदोही में कुल 45 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें से मौके पर सिर्फ 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का ससमय व प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। एडीएम कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया। कानूनगो व लेखपाल को निर्देशित किया कि जमीन संबंधी मामले में पुलिस टीम के साथ समन्वय व सहयोग बनाते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराए। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराए।

एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह ने कहा कि कानून व जमीन प्रकरण शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर जाकर जांच करते समय शिकायतकर्ता अथवा वहां पर उपस्थित व्यक्तियो के हस्ताक्षर अवश्य कराएं तथा फोटोग्राफ्स भी सुनिश्चित करें। तहसील ज्ञानपुर में

एडीएम न्यायिक के समक्ष कुल प्राप्त 24 में से 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित करते हुए शेष 20 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। तहसील औराई में संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत 27 में से 5 का निस्तारण करते हुए शेष के लिए राजस्व व पुलिस टीम को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button