breaking news:बिल्डर रोहित तिवारी के घर ED की छापेमारी
जबलपुर:ED यानी प्रवर्तन निदेशालय के छापे की कार्रवाई जबलपुर तक पहुँची
बिल्डर रोहित तिवारी के घर पहुँची ED की टीम
प्रेस लिख कर गाड़ी में बैठककर पहुँचे अधिकारी
शास्त्री नगर स्थित आवास में ED की कर रही कार्यवाही
मेडिकल कॉलेज के आगे शास्त्री नगर इलाके में बना है बिल्डर रोहित तिवारी का आलीशान बंगला
RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का रिश्तेदार बताया जा रहा है बिल्डर रोहित तिवारी
शहर के बड़े बिल्डरों में होती है रोहित तिवारी की गिनती
लक्ज़ीरियस लाइफ जीने का शौकीन है बिल्डर रोहित तिवारी
शहर के गढ़ा और चौकीताल इलाके में हैं बिल्डर रोहित तिवारी की टाउनशिप
कई बड़े नेताओं और अफसरों के साथ है बिल्डर रोहित तिवारी का गठजोड़
सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर CRPF तैनात
घर के सभी सदस्यों से ED कर रही पूछताछ
सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं रोहित तिवारी
सौरभ शर्मा का बड़ा पैसा रोहित तिवारी के जरिए हुआ हैं इन्वेस्ट
सौरभ शर्मा के घर से हाल में कई किलो चांदी-सोना और करोड़ों रुपए पाया गया था कैश
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट