आजमगढ़:ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखी करण एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट:अमित सिंह

मेहनगर/आजमगढ़।ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखी करण एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न,उच्च प्राथमिक विद्यालय मेंहनगर के प्रांगण में ग्राम प्रधान के सहयोग से ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के अंतर्गत स्वच्छ, स्वस्थ एवं बेहतर शैक्षणिक परिवेश उपलब्ध करने हेतु कई वर्षों से होता चला रहा कार्यक्रम निपुण भारत के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला व खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ने सरस्वती जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामानुज शुक्ला ,विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी श्वेतात सिंह, कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार ,कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर सिंह व संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

 

उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि निपुण भारत के तहत गांव के विद्यालय को कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाए।जिसमें ग्राम प्रधान एआरपी ,एसमसी के लोग विद्यालय में नाम बढ़ाएं, एक भी बच्चा अशिक्षित ना रहे ।और सबको शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है ।डीबीटी के तहत अभिभावक के खाते में जो भी पैसा जाता है। हर अभिभावक उस पैसे से अपने बच्चों को यूनिफॉर्म में भेजने का कार्य करें। हर बच्चों के पास आधार कार्ड होना चाहिए। यदि आधार कार्ड नहीं बना हो तो उनके अभिभावकों को यह चाहिए कि तत्काल अपने-अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लें ।जिससे डीबीटी का लाभ प्रत्येक बच्चो को मिल सके । कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी राविकेश कुमार ने कहा 19 पैरामीटर के तहत लगभग सभी विद्यालयों में किचन, शौचालय, नल लगभग सभी विद्यालयों में बाउंड्री वाल हो चुका है। इस संबंध में अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजें । जिससे बेहतर शिक्षा मिल सके। मौके पर प्रदीप कुमार राय, सत्य प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह ,शत्रुघ्न चौहान, श्रीनाथ पांडेय , अवध लाल ,पीएन सिंह, ध्रुव राय ,अमरजीत यादव , कृष्ण नंदन उपाध्याय, धर्मवीर सिंह, तथा प्रधान एहतराम खां ,रामनारायण सरोज ,शंभू यादव ,प्रतिभा देवी ,एमसी के अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा सहित समस्त प्रधानाध्यापक, एमसी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button