मोहन सिंह सेतु के पास डूबे हुए कमलेश का शव बरामद।

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया।

बरहज नगर के मोहन सेतु के निकट सरयू नदी में सोमवार को नहाने के दौरान दो छात्र डूब गये थे।काफी खोजबीन के बाद भी उनका सुराग नहीं लग सका था।एक युवक का शव भागलपुर नदी में बनाये गये ठोकर के सामने उतराया मिला लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मछुआरों की मदत से शव को बाहर निकलवाया।

बड़हलगंज के संसार पार निवासी कमलेश प्रसाद,मदन पुर के कोल्हुआ गांव निवासी विवेक प्रसाद अपने साथियों के साथ काम से बरहज गये थे।गर्मी के कारण सभी साथियों के साथ सरयू नदी में स्नान करने लगे थे।कमलेश प्रसाद और विवेक प्रसाद के गहरे पानी में चले जाने से नदी में लापता हो गए साथ स्नान कर रहे अन्य साथियों ने बचाना चाहा लेकिन बचा नहीं सके थे। गोताखोर और नाव से खोज हुई पता नहीं चल सका था।

मंगलवार को एक साथी कमलेश प्रसाद का शव बरहज से 18 किमी दूर भागलपुर में बने ठोकर के पास नदी में उतराया मिला लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।चौकी दिवान धर्मेन्द्र यादव ने मछुआरों की मदत से शव को बाहर निकालवाया। स्वजन भी ढुढते हुए पहुंच कर शव का कमलेश के रूप में पहचान कर के दहाड़ मार कर रोने लगे ।सूचना पर बरहज पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया।

Related Articles

Back to top button