आशिया सोशल चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
आशिया सोशल चैरिटेबल । फाउंडेशन द्वारा दिनांक 24/09/2023 दिन रविवार को अजमेरी क्लिनिक शॉप न.5 अनीस कंपाउंड लिंक रोड साकीनाका मुंबई -400072 के परिसर में फ्री दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका नेतृत्व डॉक्टर सिराज खान ने किया। शिविर में डेंटल केयर के मुख्य दंत चिकित्सक अधिकारी डॉ. नेहा वालेचा स्थानिक रहिवासीयो के प्रत्येक नागरिक के दांतों की जांच की । डॉक्टर नेहा वालेचा ने स्थानिक रहिवासीयो के दांतों की जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित की। और उन्होंने दांतों में होने वाली बीमारियों, समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी दी। डॉ. नेहा वालेचा ने बताया कि दांत हमारे मुख का अहम हिस्सा होते हैं। इनके खराब होने से मुख की सुंदरता के साथ-साथ पाचन शक्ति पर भी बुरा असर पड़ता है और असहनीय पीड़ा को सहन करना पड़ता है। इसलिए दांतों की लंबी उम्र के लिए दांतों की सफाई और उचित समय पर दांतों की जांच जरूरी है। आशिया सोशल चैरिटेबल के डायरेक्टर अतिबुररहीम खान ने आए हुए डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से समाज में जागरूकता आती है और लोगों में निस्वार्थ भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर स्थानिक रहिवासी सामाजिक कार्यकर्ता बडे संख्या मे मौजूद रहे।