कौन हैं बरेली की SDM ज्योति मौर्य, ज्योति मोरिया के पति बोले-किसी और मर्द के लिए मुझे दे रही धोखा
उत्तर प्रदेश के बरेली की एसडीएम के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक वर्मा की कहानी वायरल हो रही है। पति का आरोप है कि उसने ज्योति मौर्य को एसडीएम बनाने के लिए पढ़ाया और उसकी मदद की।लेकिन उसकी पत्नी का अब किसी गैर-मर्द के साथ अफेयर है।The story of PCS officer Jyoti Maurya and her husband Alok Verma, who is posted as SDM of Bareilly in Uttar Pradesh, is becoming viral. The husband alleged that he taught and helped Jyoti Maurya to become an SDM.But his wife is now having an affair with a non-man.हालांकि ज्योति मौर्य ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनका और उनके पति का मामला कोर्ट में चल रहा है। उन दोनों के रिश्ते पहले से ही खराब हैं। इसी बीच अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर SDM ज्योति मौर्य कौन हैं,
कौन हैं SDM ज्योति मौर्य?
1987 में जन्मीं ज्योति मौर्य का जन्म और पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा जिले के एक स्थानीय स्कूल से पूरी की और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद राज्य की पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।
इसी बीच ज्योति मौर्य की शादी बरेली जिले के निवासी आलोक वर्मा से 2010 में हुई थी। आलोक वर्मा राज्य के पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। शादी के बाद ज्योति अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाना चाहती थी और राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास करके सिविल सेवक बनने का सपना देखती थी।
ज्योति ने पीसीएस परीक्षा की तैयारी शुरू की। जिसमें उनके पति और ससुराल वालों ने भावनात्मक और आर्थिक रूप से हर कदम पर उनका साथ दिया।
2015 में ज्योति ने आखिरकार अपने सपने को साकार किया और पीसीएस परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास कर लिया और पूरे राज्य में 16वीं रैंक और महिलाओं में तीसरी रैंक हासिल की। बाद में उन्हें एसडीएम बरेली के पद पर तैनात किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में ही ज्योति और आलोक ने जुड़वां बेटियों का भी स्वागत किया।
ज्योति मौर्य और उनके पति का क्या है मामला…?
आलोक वर्मा का कहना है कि साल 2020 तक उनके और ज्योति के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी का किसी गैर-मर्द के साथ अफेयर चल रहा है तो उनके रिश्ते खराब होने लगे। उनका कहना है कि इसके बाद उनकी दुनिया ही बदल गई।
आलोक वर्मा ने कुछ ही दिनों पहले अपनी पत्नी की बेवफाई की कहानी मीडिया के सामने रखी है। आलोक ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
आलोक वर्मा ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी के खिलाफ प्रयागराज और नेशनल गार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद आलोक को सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात करनी पड़ी।
आलोक का दावा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात बहुत कोशिश कि ज्योति अपनी शिक्षा पूरी कर सके। प्रयागराज में उन्होंने उसे एक अच्छे कोचिंग सेंटर में भी दाखिला दिलाया था।
आलोक वर्मा ने कहा- ज्योति वर्मा भ्रष्ट अधिकारी, लेती हैं रिश्वत
आलोक वर्मा ने अपनी पत्नी के बारे में ये भी दावा किया है कि ज्योति मौर्य एक भ्रष्ट अधिकारी हैं और कमीशन के रूप में रिश्वत लेती हैं। जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आलोक वर्मा ने ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ मीडिया से संपर्क किया है और सबूत के तौर पर एक डायरी भी दी है, जिसमें एसडीएम की अवैध कमाई के बारे में पूरी जानकारी है।
आलोक वर्मा ने जो डायरी दी है, उसमें ज्योति मौर्य को अक्टूबर 2021 में कथित तौर पर रिश्वत के रूप में 604,000 रुपये मिले थे। डायरी में आपूर्ति निरीक्षक और विपणन निरीक्षक को हर महीने 15 से 16 हजार का भुगतान भी दिखाया गया था।
आलोक वर्मा का ये भी आरोप है कि ज्योति ने उसे नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी है। जबकि ज्योति ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।