बाबा महिंद्रा नाथ शिव मंदिर पर भक्तों का उमड़ा जन सैलाब।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया जिले के बरहज तहसील के अंतर्गत बाबा महिंद्रा नाथ शिव मंदिर महेन पर आज सोमवार को, श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमर पाड़ा भर के 4:00 से लेकर दिन के 12:00 बजे तक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन वंदन किया और भगवान शिव का जलाभिषेक किया । जनश्रतियों के आधार पर यह मंदिर लगभग आज से 2 से 300 साल पुराना बताया जाता है लोगों का कहना है कि इसी गांव के ब्राह्मण परिवार के एक बालक ने जो प्रतिदिन सरयू स्नान करके और भगवान शिव की उपासना करते थे आगे चलकर ग्रस्त जीवन में प्रवेश किया लेकिन उनकी दैनिक क्रिया नहीं छुट्टी एक दिन भर में 3:00 बजे उनकी पत्नी ने उनका पीछा किया उसे दिन भगवान शिव को मानने लगे लेकिन भगवान सम्मुख नहीं हुए पीछे मुड़कर देखा तो उनकी पत्नी उन्हें देख रही थी भगवान शिव का दर्शन ना कर पाने से व्यथित उन्होंने गृह त्याग का निर्णय लिया अगले दिन इस समय पर फिर मंदिर आए और भगवान शिव ने दर्शन दिया भगवान शिव के दर्शन के बाद मंदिर पर एक सफेद हाथी आई और बालक को अपनी पीठ पर बैठकर ले कर निकल पड़ी आगे जाकर पैकवली जो देवरिया जनपद में स्थित है वहां पहुंचकर भोर में बालक को वही उतार दिया आगे चलकर वही बालक पयोंहारी जी महाराज के नाम से, विख्यात हुए ।तभी से बाबा महेंद्रनाथ का शिव मंदिर जन आस्था का केंद्र बन गया आज भी 12 महीने इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है विशेष कर श्रावण मास में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ जाती है।