कूड़ा कलेक्शन के लिए रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज नगर पालिका परिषद
द्वारा द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर को साफ सुथरा रखना के लिए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धन राशि से पूरा निस्तारण हेतु 10 रिक्शा लिया गया जिससे प्रत्येक वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं सभी वार्डों के साफ-सफाई के लिए लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप द्वारा रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि, नगर का रिक्शा प्रत्येक वार्डों में घूमेगा नगर के लोगों से आग्रह है कि कूड़ा रिक्शा वाले को दे देंगे जिससे कि घर से लेकर नगर तक स्वच्छ सुंदर रहे। नगर स्वच्छ एवं पवित्र हो ताकि नगर में रहने वाले लोग स्वस्थ एवं सुखी रहे। नगर के विकास के लिए सरकार से जैसे-जैसे धन आवंटित होंगे नगर में विकास कार्य होता रहेगा।