डीएम की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक आयोजित

युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जाए जागरूक:डीएम

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित कार्य कक्ष में एनसीओआरडी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने जनपद में नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोर में डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवा दी जाए। मेडिकल स्टोर के दवा स्टॉक की सघन जांच की जाए जिससे कफ सिरप एवं कोडीन युक्त दवाओं की बिक्री की जानकारी मिल सके। ऐसे दवाओं के विक्रय स्थल पर विशेष सतर्कता बरतते हुए ट्रेसिंग की जाए। यदि कहीं कोई प्रकरण या स्थल संज्ञान में आये तो विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि कई लोग दवाओं का प्रयोग नशे के लिए कॉम्बिनेशन ड्रग्स के रूप में कर रहे हैं। प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर जन जागरूकता के संबंध में बैनर लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि भांग की दुकानों पर भी सतर्कता बरती जाए। नशे के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु मुख्यतः विद्यालयों एवं कॉलेजों में कार्यक्रम संचालित किया जाए। विद्यालयों में नशा मुक्ति शपथ हस्ताक्षर अभियान नुक्कड़ नाटक निबंध प्रतियोगिता कविता आदि आयोजित कर जागरूकता फैलाई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री को रोकने के लिए पुलिस एवं आबकारी विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से झुग्गी झोपड़ी एवं समस्त संवेदनशील स्थानों पर जागरूकता अभियान भी संचालित करें और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि बीट आरक्षी, लेखपाल, कानूनगो, सचिव, रोजगार सेवक, आशा सहित ऐसे समस्त कार्मिक जो किसी न किसी रूप से फील्ड कार्य से जुड़े हैं वे यदि किसी व्यक्ति को नशे के गिरफ्त में देखें तो उसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दें। जिलाधिकारी ने निदान पोर्टल का उपयोग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर अंतराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाए। नशीले पदार्थों की तस्करी के संबंध में इंटेलिजेंस इनपुट बढाए जाए।

इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ भीम कुमार गौतम, जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, औषधि निरीक्षक रुद्रेश त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button