शॉर्ट सर्किट से लगी आग 13 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख,

तालिब सिद्दीकी जिला ब्यूरो चीफ

 

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में सिराथू तहसील के थाना मोहब्बत पुर पइंशा अंर्तगत जवई पड़री के पड़री गांव के समीप खेत में लगी आग जिसमें 13 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया,

दरासल एक चार बीघा का खेत लालू चौबे निवासी मोहम्मद पुर अनेठा निवासी के खेत के उप्पर से 11 हजार वोल्टेज बिजली की तार गई थी जिसमें 1 खंभा टेंढा है उसमें दूसरे खंभे से सपोर्टर तार लगाई गई है,

उसी तार के नजदीक होने से शार्ट सर्किट हुई जिससे आग लग गई है,आग उस खेत में लगी जिसमें गेहूं कट चुका था भूसा बनाने के लिए पड़ा हुआ था,

जो 4 बीघा का खेत था ,उसमें आग जलते जलते बगल के खेत छोटू पाल पुत्र दुर्गा निवासी मोहम्मद पुर अनेठा के खेत में पहुंच गई जिसको जवाहिर लाल पुत्र दादू लाल अधिया का लिया था,उसमें गेहूं कटा हुआ बोझ बांधा पड़ा था,जिसके खेत में 13 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया,वहीं मौके पर पत्रकार तालिब सिद्दीकी और अनुज तिवारी व पड़री के ग्रामीण पहुंच कर बाकी गेहूं के बोझ को हटाया,

*वहीं मौके पर तालिब सिद्दीकी ने थाना मोहब्बत पुर पइंशा SHO जगदीश कुमार और SI आदित्य कुमार को और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया*

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पड़री गांव में शोर मचाया फिर सभी ग्रामीण गांव से भागते हुए मौके पर पहुंच कर अपने अपने गेहूं के बोझ को आग से दूर घसीट घसीट कर हटाया,

वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और रास्ता खराब होने के कारण पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके से थोड़ा देर में पहुंचे,

बचे हुए सुलागती आग को फायर ब्रिगेड वालों ने आग को बुझाया है,

Related Articles

Back to top button