पुलिस अधीक्षक की सतर्कता से देवरिया में नहीं होने पाया बवाल।

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया में दलित संगठनों द्वारा भारत बैंड का आह्वान किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे थे प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ उपद्रवी और राजक तत्वों द्वारा, अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को मिला वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे हैं प्रदर्शन कार्यों को हटाने के लिए सड़क के बीचो-बीच बने हुए डिवाइडर को हाथ में डंडा लिए छलांग लगा दी और तेज रफ्तार से दौड़ते हुए प्रदर्शनकारियों की तरफ चल पड़े जितनी तेजी से पुलिस अधीक्षक , संकल्प शर्मा प्रदर्शन कारीयो की ओर दौड़ लगाई उतनी ही तेजी से प्रदर्शनकारी इधर-उधर भागने लगे और प्रदर्शनकारियों के बीच खलबली मच गई आगे आगे प्रदर्शनकारी भाग रहे थे पीछे से पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को दौड़ा रहे थे। प्रदर्शनकारियों के बीच अराजक तत्वों की जो मनसा थी उसे पुलिस अधीक्षक पूरा नहीं होने दिए । सतर्कता की वजह से देवरिया शहर में कहीं कोई बवाल नहीं होने पाया। प्रदेश में ऐसे ही अधिकारी हो जाएं उसे शायद कहीं कोई दंगा फसाद ना हो।

Related Articles

Back to top button