पालीवाल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नशा मुक्ति और बेटी बचाओ का संदेश

Message of de-addiction and Beti Bachao along with colourful programmes in the annual festival of Paliwal College

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – श्रीमती गिरिजादेवी मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ. डी.एस. पालीवाल इंग्लिश स्कूल और जूनियर कॉलेज, नागांव (चाविंद्रा) में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। खासकर, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नाटकों और प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रेरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष डॉ. डी.एस. पालीवाल, पूर्व नगराध्यक्ष हिम्मत रावल, सुशील पालीवाल, सुमित पालीवाल और देव पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रईस शेख ने मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मान चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस वार्षिकोत्सव में कक्षा १ से १२ वीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और नाटक सहित ३८ रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। खासकर नशा मुक्ति पर आधारित नाटक ने समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया। इसके अलावा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। कल्याण से आए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंदर पांडे द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम में मनोरंजन का रंग भर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उर्दू दैनिक इंकलाब के मुख्य उपसंपादक कुतुबुद्दीन शाहिद, राष्ट्रीय चौहान महासंघ के अध्यक्ष रामसिंह चौहान, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इकबाल सिद्दीकी, और नेशनल ह्यूमन राइट्स फेडरेशन के अध्यक्ष जब्बार शेख सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।संस्था के सचिव वी.के. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य प्रशासक दीपक सिंह, ट्रस्टी विवेक सिंह, आर.एम. श्रीवास, शिक्षिका आयशा शेख, तकदीस शेख, और अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। आयोजन ने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जागरूकता के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button