Mumbra kalwa: उबैद और मामा ने लगातार जनसंपर्क कर नजीब मुल्ला के लिए मांग रहे हैं वोट, किया ये बड़े दावे

Mumbra kalwa: Ubaid and Mama have been doing public relations to seek votes for Najib Mulla, making big claims.

मुंबई: एनसी अजीत पवार गुटके के समर्थन में उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ से महाराष्ट्र मुंबई के में मुकीम मुमरा मामा और उओबैद ने एनसीपी अजीत पवार गुट मुंब्रा में नाजिम मुल्ला के समर्थन में समर्थकों में उत्साह बढा दिया , उबैद ने दावा किया नजीब मुल्ला भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेंगे, इस बार महाराष्ट्र की सरकार बनाने में नजीब मुल्ला के बिना अधूरा रहेगा, आपको बता दे ओबैद आजमगढ़ जनपद के मदारपुर के निवासी हैं काफी दिनों से मुंबई के मुंब्रा में रहते हैं और वहां बिल्डर है, वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, उबैद के खुले समर्थन से नजीब मुल्ला की एक तरफा लहर बन चुकी है, गौरतलब हो मामा एक बड़े सामाजिक व्यक्ति है जो मुंब्रा जमीनी कार्यों में लगातार हिस्सा लेते रहते हैं इनका प्रभाव मुंब्रा और मुंबई में काफी ज्यादा पाया जाता है, जो नजीब मुल्ला को जीतने के लिए नगर घर-घर दुकान दुकान जनसंपर्क नजीब मुल्ला वोट मांग रहे हैं,इसी वजह से विधानसभा मुंब्रा कलवा के जिस जगह पर मामा और ओबैद का कारवां पहुंचता है, वहां उनसे मिलने वालों का ताँता लग जाता है. उनके पहुंचने पर समर्थकों का जन सैलाब उमर पड़ता है,

Related Articles

Back to top button