जबलपुर में बुजुर्ग को लाठी डंडे से पीट-पीट कर किया अधमरा फिर धारदार हथियार से की हत्या
A 60-year-old man living under Ravidas Nagar, Hanuman Tal police station area of Jabalpur was first beaten to death with a stick and then killed with a sharp weapon. During the fight, the wife of an elderly mother who tried to save the beach was also beaten due to which she sustained serious injuries. According to the information received from Dheeraj Raj, in-charge of food, Roshan Ali lived at home with his wife and there was a person named Gaurav living in the neighborhood. When Roshan reached home in the afternoon, his wife told him that Gaurav had come home and she again scolded him. When Roshan went to fill the water in the evening, Gaurav came to him and he called his friend Manish and then while arguing, Gaurav started fighting with old Roshan, meanwhile his wife was also in the middle of the rescue. Handshake done. And then they injured the elderly Roshan with sharp weapons. Family members rushed Roshan Ali and his wife Rani (54) who was injured in the mouth to the hospital. Here the doctors declared Roshan dead. The attacker Gaurav and his brother Manish live in the neighborhood of an elderly couple. Both are habitual criminals and absconders. It is being told that in two months, the elderly couple had quarreled with Gaurav 6 times. It was also reported to the police. Police station in-charge Dheeraj Kumar said that a case has been registered against the accused brothers. They are looking for him.
जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र रविदास नगर अंतर्गत रहने वाले 60 साल के एक बुजुर्ग को पहले लाठी मार के अधमरा किया गया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आई बुजुर्ग की पत्नी को भी पीटा गया जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। खाना प्रभारी धीरज राज की प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन अली अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता था और पड़ोस में गौरव नाम का एक व्यक्ति रहता था दोनों के बीच पानी को लेकर अक्सर कहा सुनी हुआ करती थी। दोपहर को जब रोशन कम से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसे बताया कि गौरव घर आया था और उसने फिर से गाली गलौज की। जब शाम को रोशन पानी भरने नाल गया तब उसे समय गौरव आया और उसने अपने दोस्त मनीष को भी बुला लिया और फिर बातों ही बातों में विवाद करते हुए गौरव ने बुजुर्ग रोशन के साथ मारपीट शुरू कर दी इस दौरान बीच बचाव में पत्नी के साथ भी हंथपाई की गई। और फिर धार धार हथियार से बुजुर्ग रोशन को घायल कर दिया।परिवार के लोग रोशन अली और उनकी मुख बाधित पत्नी रानी (54) को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया। हमला करने वाला गौरव और उसका भाई मनीष बुजुर्ग दंपती के पड़ोस में रहते हैं। दोनों आदतन अपराधी हैं और फरार हैं। बताया जा रहा है कि दो महीने में बुजुर्ग दंपती का 6 बार गौरव से विवाद हो चुका था। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट