लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
देवरिया में टाउन हॉल स्थित कैंप कार्यालय आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की लोकसभा के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम जी गिरी ने किया। बैठक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कांग्रेस फिर लोकसभा उम्मीदवार रहे अखिलेश प्रताप सिंह के समक्ष कार्यकर्ताओं ने रखा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर देवरिया लोकसभा सीट पर मैं चुनाव लड़ा कुछ मतों के अंतर से चुनाव भले ही हार गया लेकिन आप कार्यकर्ताओं को जब भी मेरी आवश्यकता हो मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा और भरपूर सहयोग करूंगा आप सभी कार्यकर्ताओं का मैं आजीवन में ऋणी रहूंगा क्योंकि आप लोगों ने कड़ाके की धूप और लोग में भी अपनी परवाह न करते हुए कांग्रेस के सिपाही के रूप में जन-जन तक पहुंच कर आपने प्रचार प्रसार किया मैं आप सभी का आभारी हू । जैसे आप लोगों ने चुनाव में मेरा सहयोग किया वैसे ही आप लोग भारतीय जनता पार्टी के नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने का कम करें।