खेत मजदुर यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन कर एडीओ को सौपा ज्ञापन ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया जनपद के भलुअनी मे अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भलुअनी ब्लॉक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री को ADO के द्वारा ज्ञापन दिया गया इस धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कां सतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश एवं देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ,भुखमरी के चलते आम नागरिकों का जीवन स्तर बस
बद से बदतर हो गया है भ्रष्टाचार ,उत्पीड़न ,शोषण ,अपहरण, लूट- पाठ ,चोरी ,डकैती ,बलात्कारी आदि घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही हैं तथा खाद्य सामाग्रों के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जैसे गेहूं ,चावल, मटर ,चना ,दाल ,सरसों का तेल ,रिफाइन ,चीनी ,मिर्च -मसाले ,सब्जी आलू, प्याज ,लहसुन ,दूध ,दही ,घी ,अंडा ,मीट- मछली कपड़ा, दवा ,छड़ ,सीमेंट, बालू डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस ,बिजली आदि वस्तु में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है इस देवरिया में जिले में कम बारिश होने से धान व अन्य फसल कम बारिश के चलते बर्बाद होने के कगार पर हैं आज प्रदेश के पूरे गरीब बस्तियों के अंदर समूह लोन बैंकिंग वालों ने गरीब व्यक्तियों को कर्ज देकर कर अपने चंगुल में फंसा लिया है आए दिन इस तरह की शिकायत है और आत्महत्या का भी बढ़ रहा है जब तक गांव के ग्रामीण मजदूरों का विकास नहीं हो सकता तब तक किसी भी देश, राज्य का कभी विकास नहीं हो सकता इसलिए हम लोग मांग करते हैं की सरकारों के द्वारा कम सस्ते ब्याज दर पर कर्ज मुहैया कराकर छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के माध्यम से आम जनजीवन को प्रभावित होने से बचाया जाए एनपीसीआई और केवाईसी के नाम पर वृद्धा , विकलांग, विधवा, पेंशन को रोक रखा गया है कम पढ़े लिखे होने के नाते कमजोर और गरीब होने के नाते गांव के ग्रामीण मजदूर किसान इस बैंकिंग व्यवस्था से बहुत प्रभावित हो रहे हैं गांव के तमाम गरीब और बुजुर्ग आदमी खेतों में काम करने की वजह से उनके अंगूठे की रेखाएं घिस जाने की वजह से वह केवाईसी और एनपीसीआई से वंचित रह जाते हैं इसलिए हम लोग मांग करते हैं तत्काल पेंशन धारकों का पेंशन रिलीज किया जाए खेत मजदूर के जिला मंत्री रामनिवास यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत बहुत खराब है तमाम विकास खंडो के अंदर सड़के टूटी हुई हैं धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरिवंश प्रसाद ने कहा कि करूवना से सलेमपुर PWD सड़क मार्ग का तत्काल आरंभ किया जाए ठाकुर देवरिया में बढ़या ,फुलवरिया खरंजा सडक को पिच कराया जाए सभी भूमिहीन परिवारों को आवास हेतु जमीन शौचालय के साथ पक्के आवास का निर्माण कराया जाए एवं आवास के अनुदान धनराशि ₹500000 किया जाए 55 वर्ष की आयु पूरी करने पर सभी खेती और मजदूर ग्रामीण मजदूरों और किसानों को ₹5000 प्रति महीना वृद्धा पेंशन दिया जाए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत कर राशन की सूची से कटा हुआ नाम जोड़ा जाए तथा प्रति व्यक्ति को 10 किलो राशन दिया जाए एवं 14 उपयोगी वस्तुओं को मुफ्त में दिया जाए मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम और दैनिक मजदूरी ₹600 किया जाए इस धरने को बालेंद्र मौर्य ने भी संबोधित किया इस धरने में श्री प्रसाद ,रामकिशन, रामशरण, मिठाई प्रसाद, रामकेवल ,रामदयाल, प्रतीराज,लालसा प्रसाद, बिकाऊ ,राम केवल ,दर्शन प्रजापति आदि मौजूद रहे ।