देवरिया:पशु टीकाकरण कार्य हेतु ब्लॉक प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना ।
Deoria news :The block chief flagged off the team for animal vaccination work
बरहज देवरिया।खुर पका मुंह पका बीमारी के प्रकोप को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख सुभाष प्रसाद ने पशुओं के टीकाकरण के लिए टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पशुपालक इस बीमारी के कारण काफी समय परेशान थे और विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण की मांग करते चले आ रहे थे। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के बै के निर्देश पर बरहज विकासखंड में 16000 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।ब्लॉक प्रमुख सुभाष प्रसाद और डॉ. कंचन लता ने हरी झंडी दिखाकर पशुओं के टीकाकरण के लिए टीम को रवाना किया।टीम ने पहले दिन ग्राम सभा खडेसर हरनाही में पशुओं का टीकाकरण किया।डॉ. कंचन लता ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत सभी पशुओं को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। पशुपालकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने पशुओं को नियमित रूप से टीकाकरण कराएं। इस अभियान के माध्यम से पशुओं में खुर पका मुंह पका बीमारी के प्रकोप को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।पशुपालकों को अपने पशुओं का नियमित टीकाकरण कराना चाहिए पशुपालकों को अपने पशुओं की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।इस अभियान के माध्यम से पशुपालकों को अपने पशुओं को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी और पशुओं में खुर पका मुंह पका बीमारी के प्रकोप को कम किया जा सकेगा।
इस दौरान प्रबोध सिंह, पशुधन प्रसाद अधिकारी अशोक पांडे, राजेश यादव, विनय पाठक, राजकुमार के साथ एंबुलेंस की टीम मौजूद रही।