युवा आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 01 सितंबर निर्धारित। 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि आपदा तैयारी एवं प्रतिक्रिया को प्रभावी बनाएं जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा युवा आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उक्त परियोजना के अंतर्गत उपरोक्त संगठनों से युवाओं के चयन हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित अनिवार्य योग्यता मानक अर्हताओ के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आवेदक जनपद देवरिया का निवासी हो। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो। आवेदक एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं भारत स्काउट एंड गाइड के संगठनों से तालुक रखता हो। आवेदक न्यूनतम 07 वीं कक्षा उत्तीर्ण, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवा अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर 01 सितंबर 2024 की सायं 04 बजे तक रामलीला मैदान स्थित नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में  जमा कर सकते है। 01 सितंबर 2024 की सायं 04 बजे के बाद प्राप्त आवेदन किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आवेदक अपने संबंधित विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक से संपर्क स्थापित कर सकते है एवं आवेदन प्रक्रिया को  सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय व राहुल मल्ल को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

सचिन कुमार ने बताया कि उक्त परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कुल 25 जनपदों (अमरोहा, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बरेली, प्रयागराज, बुलंदशहर, देवरिया, गाजियाबाद, गाजीपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी,  लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, वाराणसी) से कुल 29,772 युवा स्वयंसेवकों को आपदा तैयारी एवं प्रतिक्रिया के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जायेगा।  वही जनपद देवरिया से एन0सी0सी0 के 500, एन0एस0एस0 के 250, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से 250 एवं भारत स्काउट एंड गाइड से 300 स्वयंसेवकों को युवा आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।यह प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा।।

Related Articles

Back to top button