Azamgarh news:जनपद में तैनात समाज कल्याण अधिकारी का उनके पैतृक घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला शव
Azamgarh :The body of a social welfare officer posted in the district was found hanging from a noose at his ancestral home
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
प्रतापगढ़-आजमगढ़ जनपद में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह उम्र 40 वर्ष गुरुवार को अपने पैतृक घर प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशव राय गांव में अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ आशीष कुमार सिंह शनिवार को अपने गृह जनपद घर गए हुए थे और गुरुवार को इन्हें वापस आजमगढ़ ड्यूटी पर आना था। उनके ग्राम प्रधान शिवाजी सिंह ने बताया कि आशीष सिंह की पत्नी क्षमता अपने मायके सुल्तानपुर जनपद मे थी। गुरुवार की सुबह पति-पत्नी में मोबाइल फोन पर कुछ अनबन हुई थी और उसके बाद इन्होंने अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए। इनके पास 3 वर्ष का एक बेटा है। सूचना पर पत्नी भी पहुंच गई। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया और जांच पड़ताल में जुटी है।