नगर की समस्याओं को लेकर डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। सदर विधानसभा के विधायक जैकिशन साहू के नेतृत्‍व में सोमवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल नगर की सफाई, जल-जमाव की समस्‍याओं और राजकीय सिटी इंटर कालेज के मैदान के बदहाली को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला। विधायक जैकिशन साहू ने जिलाधिकारी से बताया कि नालों की सफाई न होने के कारण जल भराव से नगर की प्रमुख सड़के मिश्रबाजार, कोतवाली होते हुए गोइजीतर, प्रकाश टाकीज चौराहे से एमएएच इंटर कालेज तक की सड़के एकदम जर्जर हो गयी हैं। जिससे आयेदिन दुर्घटनाएं हो रही है। नगर में सीवर लाईन का कार्य हो जाने के बाद अधिकांश जगहों पर नगरपालिका की वाटर पाईप में सीवर पाइपलाइन कार्य के कारण मिश्रा बाजार सहित अन्य जगहों पर लीकेज होने के कारण पानी का बहाव होता है और जिससे सड़के खराब हो गयी हैं। मुख्‍य सड़कों के अलावा सभी वार्डो की सड़के जर्जर, नाली जाम, और सफाई की व्‍यवस्‍था एकदम दम तोड़ दी है।

सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने राजकीय होमियोपैथिक कालेज, नई सब्‍जी मंडी रौजा आदि क्षेत्रों के जलजमाल के बारे में डीएम को अवगत कराया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्‍यक्ष आमीर अली ने बताया कि करीब लगभग सौ साल पहले राजकीय सिटी इंटर कालेज की स्‍थापना हुई थी और राजकीय सिटी इंटर कालेज का मैदान ही गाजीपुर शहर का मुख्‍य मैदान हैं जिसमे छात्रों के अलावा बच्‍चे खेला-कूदा करते थे। लेकिन बाउंड्री से सटे हुए 12 फीट का नाला है जिसमे चंद्रशेखर नगर, चंदन नगर का पानी आता है और कपूरपुर मुहल्‍ले में नाला जाम होने के चलते पोखरे का पूरा पानी मैदान में भर गया है जिससे पूरा मैदान जलमग्‍न हो गया है। स्कूल के ईमारतों को भी प्रभावित कर रहा है। उन्‍होने जिला प्रशासन से समस्‍या का समाधान कराने की मांग की है। इस मौके पर सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, डा. समीर सिंह, विधानसभा अध्‍यक्ष तहसीन अहमद, पूर्व प्रत्‍याशी नगरपालिका दिनेश यादव, सभासद कपूरपुर शहबान अहमद, मो. इलियास, जिला सचिव शहनवाज खान आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button