ड्यूटी जा रहे होमगार्ड जवान को ट्रक ने कुचला मौके पर हुई मौत

मेंहनगर , ( आजमगढ़ ) : ड्यूटी जा रहे होमगार्ड जवान को ट्रक ने कुचला मौके पर हुई मौत,मेंहनगर थाना क्षेत्र के लौदह इमादपुर निवासी हेलमेट लगाए 45 वर्षीय रामबदन यादव पुत्र रामअधार यादव अपने वाइक से मेंहनगर थाने के सीओ सर्किल लालगंज डाक लेकर जाना था कि थाने से 2 किमी0 पहले ही मेंहनगर वाया विन्द्राबाजार मार्ग पर स्थित नवजीवन अस्पताल के सामने विन्द्राबाजार से मेंहनगर की तरफ जा रहा ट्रक के पीछे होमगार्ड जवान ने जैसे ही ट्रक को वोवर टेक कर अपनी वाइक निकालना चाहा कि मेंहनगर से विन्द्राबाजार की तरफ ऑटो रिक्शा जा रहा था ,कि ट्रक ने बाइक में धक्का मारा जिससे अनियंत्रित होकर वाइक सवार जवान गिर गया ट्रक के पिछले हिस्से का टायर शरीर के बीचोबीच रौदते हुए आगे बढ़ गया , नवजीवन अस्पताल के पास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया इसी रूट पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर रूटीन के दौरान महिला दरोगा रानी साहू चेकिंग कर रही थी ,लोगों ने महिला दरोगा को घटना क्रम से अवगत कराया तो तत्काल मौके पर जाकर चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले ली ,सूचना पर थाना प्रभारी अनुराग कुमार घटना स्थल पर पहुँचे शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया ,मृतक के पास तीन पुत्र तीन पुत्रियां हैं ,जिसमे एक पुत्री की शादी कर चुका था ,अन्य नाबालिग हैं ,मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था ,स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल हैं पत्नी शान्ति देवी रह रहकर बेहोश हो जा रही हैं ,

Related Articles

Back to top button