आजमगढ़:नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले कथित डॉक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा

Azamgarh: Villagers caught a doctor who allegedly cheated lakhs in the name of getting jobs

Azamgarh:

रिपोर्टर – चन्द्रेश यादव

अतरौलिया।। बता दे की अंबेडकर नगर जनपद के सूतहर पारा थाना जहांगीर गंज निवासी कथित डॉक्टर विशाल गौड़ पुत्र लालचन्द्र जो विगत एक वर्ष से क्षेत्र के लोहरा में अपनी प्राइवेट क्लीनिक विशाल चिकित्सालय के नाम से चलाता है। टांडा स्थित एसपीजीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लोहरा गांव के दर्जनों लोगों से पैसे लिया । बुधवार को ग्रामीणों ने जब डॉक्टर को अपनी दुकान से भागने की जुगत में देखा तो उसे घेर लिया और सभी लोग अपने-अपने पैसे की मांग करने लगे ,किसी ने इस बात की सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को भी दे दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जांच करने लगी। कथित डॉक्टर विशाल अगल-बगल के महिलाओं को संविदा कर्मी वार्ड बॉय की नौकरी देने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल चुका है। इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। बुधवार को डॉक्टर जब एक एंबुलेंस में अपनी कुछ दवाएं रखकर कहीं जा रहा था तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दी । स्वयं डॉक्टर विशाल ने भी यह बात कबूली है की वह एक अन्य सहयोगी की मदत से 8-9 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है । स्थानीय गांव निवासी शशि कला ने बताया कि डॉ विशाल ने मुझसे बोला कि एक फॉर्म निकला है उसे आप भर दो आपको संविदा कर्मी में वार्ड बॉय की नौकरी दिलवा देंगे, जिसके लिए 22 तारीख को जॉइनिंग लेटर भी निकलवा कर लाए थे। उसके लिए मैन 25 हजार रुपये डॉक्टर को दिए है। प्रेमशिला ने बताया कि मुझे डॉक्टर ने बोला कि अभी एक जगह खाली है अपने बेटे के लिए आप मुझे पैसे दे दो आपको नौकरी दिलवा दूंगा। जब मैंने बोला कि मेरे पास अभी पैसे नहीं है तो डॉक्टर ने बताया कि अभी किसी से लेकर काम करवा लो नहीं तो नहीं होगा। मैं डॉक्टर को ₹50 हज़ार दिए हैं। शीला ने बताया कि डॉ विशाल ने मुझसे चार किस्तों में पैसा निकलवा लिया। नौकरी के नाम पर 55हजार 47हजार 39 हजार 38 हज़ार व 27 हजार किस्तों में मैंने पैसा दिया तथा एक कुंतल गेहूं बेचकर मैंने उन्हें पूरा पैसा दिया। लेकिन कथित डॉक्टर द्वारा अभी तक किसी को नौकरी नहीं मिली । इसी तरह से डॉक्टर ने अन्य महिलाओं से भी पैसे लिए हैं जो डॉक्टर ने स्वयं कबूल किया। पैसा देने वालों में सुजीत कुमार, अंगद कुमार, कमलेश कुमार, राजाराम प्रजापति, कन्हैया, साक्षी, गुलाबी और शीला आदि लोगों ने आरोप लगाया कि हम सभी से कथित डॉक्टर ने लाखों रुपए नौकरी के नाम पर लिए हैं। अब देखना यह है कि इस बड़े फर्जीबाड़े में प्रशासन द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा या कथित डॉक्टर पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button