युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस लर्निंग ट्रेनिंग की सातवें दिन भी जारी ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ।( एसपीईएल )
की सातवें दिन की ट्रेंनिंग थाना बरहज के थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह जी एवं स्टूडेंट पुलिस लर्निंग के नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार पाठक जी के नेतृत्व में हुआ । थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह जी के साथ उनकी पुलिस विभाग की टीम नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार पाठक,सब-इंस्पेक्टर महेंद्र जी, सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव , हेड हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल रेशु जी कांस्टेबल प्रिया मौर्या जी भी उपस्थित रहे इत्यादि। थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह जी ने यातायात के नियमों को संक्षेप में एक एक कर के समझाया और और कांस्टेबल प्रिया मौर्या ने भारत सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर 1930,1090,181,112 ,108 इत्यादि के बारे में जानकारी दी और इसका उपयोग कहा जिया जाता हैं संक्षेप में समझाया थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह जी के नेतृत्व में आज ट्रेनिंग कर रहे सभी स्वयंसेवकों को बरहज पैना चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल करने की ड्यूटी लगाई इनके साथ सब इंस्पेक्टर अंकित यादव कांस्टेबल प्रिया मौर्या कांस्टेबल आशीष आदि मौजूद रहे। सफलता पूर्व लोगों को जागरूक किया गया वाहन चलाते समय समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट लगाना जरूरी है चार पहिया वाहनों के लिए सीट बैल्ट लगाना जरुरी है इत्यादि बातों को स्वयंसेवकों ने यातायात के नियमों से लोगों को जागरूक किया गया। इत्यादि आज के पुलिस स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग की टीम और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अब्दुल कयूम, आयुषी मद्धेशिया ,निधि यादव , प्रतिभा प्रजापति,सलोनी साहनी, अभिनाश कुमार , प्रीति गुप्ता,रागिनी, शिवांगी तिवारी, अंजली मिश्रा, अंजली त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी,अमन, निकिता तिवारी, महिमा चौरसिया, लाजो मद्धेशिया उपस्थित रहे।