जबलपुर,शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा दो गुना करने का झांसा देकर युवक के साथ ठगी
जबलपुर,शेयर ट्रेडिंग के नाम पर पैसा दो गुना करने का झांसा देकर युवक के साथ ठगी,
ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार,
पीड़ित दीपांशु गुप्ता ने सायबर सेल से की थी पूरे मामले की शिकायत,
जबलपुर निवासी युवक से ठाकुर ने की थी 19 लाख 50 हजार रुपए की ठगी,
साइबर ठाकुर लिक के माध्यम से लोगों को बनाते थे अपना शिकार,
साइबर पुलिस खाते में गए पैसों में लिंक ई केवाईसी के माध्यम से आरोपियों तक पहुँची पुलिस,
राजस्थान के कनिचिनावा का रहने वाला है आरोपी विकाश यादव,
पूछताछ में आरोपी ने एकाउंट में 10 लाख रुपये की बात कबूली,
अन्य आरोपी की पुलिस कर रही तलाश,
बाइट संध्या चंदेल थाना प्रभारी साइबर सेल
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट