आयुर्वेद दिवस पर जनजागरूकता रैली,चिकित्सा शिविर एवं वैचारिक गोष्ठी का हुआ आयोजन*।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

देवरिया। आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित आयुर्वेद दिवस के क्रम में जनजागरूकता रैली का आयोजन हुआ। रैली को मुख्य विकास अधिकारी देवरिया, श्री प्रत्यूष पांडेय ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली वाद्य यंत्रों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद रैली जिला पंचायत स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय पहुंच कर संपन्न हुई।

कलेक्ट्रेट परिसर में इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में भगवान धन्वंतरि का पूजन एवं वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

एक अन्य कार्यक्रम में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न योजनाओं एवं शिलान्यास कार्यक्रम की वेबकास्टिंग की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी, आयुर्वेद विभाग के अन्य अधिकारी जैसे डॉ. प्रभात राय, डॉ. दिनेश मौर्य, डॉ. धीरेंद्र पांडेय, डॉ. अमित द्विवेदी, डॉ. दुर्गेश, डॉ. हेमंत तथा फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक और योग सहायक ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button