अभाविप रसड़ा नगर के अध्यक्ष घनश्याम सिंह व मंत्री चंद्रकांत दूबे चुने गए

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

रसड़ा (बलिया) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रसड़ा जिले के रसड़ा नगर के शैक्षिक सत्र 2024–25 के लिएकार्यकारिणी का गठन शनिवार को श्री नाथ मठ के हॉल में हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में मथुरा डिग्री कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो.बब्बन राम ने पदाधिकारीयों की घोषणा की। अमर शहीद भगत इंटर कॉलेज के प्रवक्ता घनश्याम सिंह को नगर अध्यक्ष और मथुरा डिग्री कॉलेज से बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी चंद्रकांत दूबे मंत्री चुने गए हैं। नगर उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. अमर सिंह, अजीत गुप्ता, विपिन पांडे, कृष्णानंद सिंह, विनय गिरि तथा नगर सहमंत्री के रूप में रोहित यादव, नैना चौहान, शुभम तिवारी, अनीशा भारती, विकास चौधरी का निर्वाचित हुए।

अभिषेक कुमार सिंह को एसएफडी प्रमुख , एसएफडी संयोजक रुद्र प्रताप, एसएफडी सह संयोजक आयुष सिंह, एसएफएस प्रमुख राजकुमार यादव, एसएफएस संयोजक सुधांशु पांडेय, एसएफएस सह संयोजक राजेश चौधरी, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख राजेश कुमार सिंह राष्ट्रीय कला मंच संयोजक दृष्टि तिवारी राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक पार्वती चौहान, व खेलो भारत संयोजक ऋतिक, खेलो भारत सह संयोजक यशराज गौड़ को दायित्व दिया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में देवरिया एवं बलिया विभाग के विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने कहा कि ज्ञान, शील व एकता के दर्शन पर कार्य करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक छात्र संगठन हैं, एबीवीपी में पद नहीं दायित्व होता है क्योकि पद का मद होता है और दायित्व का बोध होता हैं। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है एवं देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। दलगत राजनीति से परे समस्याओं के अपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है, जिसके फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां निरंतर, क्रमबद्ध ढंग से गतिशील हैं तथा सार्थक सिद्ध हुई हैं।इस मौके पर जिला संगठन मंत्री ऋषभ सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य धीरज पांडेय, शानू शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी रहे है

Related Articles

Back to top button