बुरहानपुर में गरकल हॉस्पिटल में कि गई एक नई पहल
A new initiative taken at Garkal Hospital in Burhanpur

बुरहानपुर इन्दौर इच्छापुर रोड स्थित शिकार पूरा थाने के आगे गरकल हॉस्पिटल में कि गई एक नई पहल जो कि डॉ.विजय गरकल डॉ.अशविनी गरकल ने हमे बहुत ही सुंदर तरीके से बताया गया.ऐसा कहा जाता हैं की जल हैं तो जीवन हैं परंतु कोई भी व्यक्ति बिना जल का 8 से 10 दिन तक जीवित रह सकता है परंतु ऑक्सीजन ऐसी चीज हैं जिसके बगैर हम कुछ मिनिट भी नही रह सकते हैं,यह ऑक्सीजन हमे पेड़ से मिलता हैं, तथा पेड़ के अन्य कई फायदे हैं जैसे की धूप की मात्रा कम करना, मिट्टी का बहाव रुकना ओर अन्य भी कई,हम धुपकाल में हर साल गरमी से परेशान होते हैं, चर्चा करते हैं, आज का तापमान इतना था ऐसी बाते करते हैं, व्हाट्स एप पे मेसेज शेयर करते हैं ई ओर जैसे ही बारिश हो जाती हैं भूल जाते हैं ओर फिर जब धूपकाल फिर से आता हैं तब फिर इस बात की चर्चा होती है.हमने व्यक्तिगत स्वरूप मैं कई सारे पेड़ लगाए हैं, पर आज से हमने एक नई पहल की कोशिश की हैं, हमारे गरकल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले हर एक पेशंट के साथ हम एक पौधा भेट स्वरूप मैं देने जा रहे है तथा उसका नामकरण भी किया जायेगा, हम व्यक्तिगत स्वरूप से इस पौधे का पेड़ बन जाए इसका भी खयाल रखने वाले हैं.सब मिलकर पेड़ लगाए ओर अपने बुरहानपुर, अपना राज्य ओर अपने प्रकृति को…



