जबलपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने संस्कारधानी के लिए खोला सौगातो का पिटारा

CM Mohan Yadav reached Jabalpur and opened the box of gifts for Sanskardhani

 

जबलपुर।नगर निगम जबलपुर द्वारा ईश्वरदास रोहाणी वार्ड के अंतर्गत ग्राम क्षेत्र उमरिया में आयोजित हाईटेक गौशाला के निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह के दौरान संत समाज की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने जबलपुर के लिए विकास कार्यो की सौगात देकर संस्कारधानी के नागरिकों के लिए सौगातो का पिटारा खोल दिया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने 10 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक गौशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन के साथ-साथ 187 करोड़ रूपये की लागत के अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो का भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कर विकास कार्यो की झड़ी लगा दी।

जिसमें गौशाला के निर्माण कार्य प्रारंभ कराकर रॉंझी के नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का लोकार्पण किया और इसके साथ-साथ अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो के लिए 187 करोड़ रूपये के कार्य भूमिपूजन कर प्रारंभ कराया। समारोह के अंत में मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जी से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जीरो डिग्री से धनवंतरी नगर चौराहा तक फ्लाई ओव्हर निर्माण के साथ-साथ मुख्यमंत्री प्रगति पथ योजना से 25-25 करोड़ की दो सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव पत्र देकर मॉंग की। इसके अलावा भी महापौर श्री अन्नू के द्वारा मुख्यमंत्री से अन्य विकास कार्यो के संबंध में चर्चा की और शहर के विकास के कार्यो में पंख लगे उसके लिए पर्याप्त धनराशि की मॉंग की।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button