पत्नी का दुपट्टा खिंच रहे युवक का विरोध करते ही दबंगो नें पति को बीच बाजार में बाँस से पीटा

रिपोर्ट सुरेश पांडे
ग़ाज़ीपुर; ज्ञानशिखा टाइम्स, दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेवरिया चट्टी पर सरेआम बीच बाजार में पत्नी का दुपट्टा खिंच रहे युवक का विरोध करने पर दबंगो नें पति की पत्नी के सामने ही बाँस से पिटाई कर दी,दबंग बीच बाजार पति की पिटाई करता रहा कोई बचाने के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका लेकिन जैसे ही पता चला कि कोई वीडियो बना रहा है तो अन्य साथियों ने दोनों को छुड़ाया और मामला शान्त हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साहब अली रेवरियां चट्टी पर स्कूल गेट के ठीक बगल में गुमती रखकर बाल काट कर जीवकोपार्जन करता हैं जो निहायत गरीब हैं और किसी तरह अपना परिवार चलाता है घटना की जानकारी देते हुए पत्नी नें बताया कि मैं जैसे ही दुकान पर पहुँची एक युवक मेरा दुपट्टा खिंचने लगा जिसका मेरे पति नें विरोध किया कि बीच बाजार में मेरे पत्नी के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो तो विरोध करता देख एक अन्य साथी नें बाँस के डण्डे से मेरे पति को बड़े ही बेरहमी से मारा पीटा ।
अब सोचने की बात यह है कि जहाँ एक तरफ सरकार लोगों को भरोसा दे रही है कि उत्तर प्रदेश से गुण्डों का सफाया हो चुका है और जो बच गए हैं ओ अब या तो जेल में हैं या फिर उनका टिकट कट चुका है ऊपर चले गए हैं फिर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में ऐसी घटना क्यों, क्या उनको ना सरकार का-ना यमराज का किसी का कोई डर नहीं आखिर ऐसा क्यों ,क्यों हो रहा है महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या अभद्रता कब तक होगीं महिलाएं भय मुक्त ।
जिस सम्बंध में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश बहादुर सिंह नें बताया कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है यदि तहरीर मिलेगी तो जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।