सपा की मानसिक बैठक संपन्न ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता ।
बरहज, देवरिया।
समाजवादी पार्टी की मानसिक बैठक बरहज डाक बंगले पर दोपहर मे संपन्न हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर अभियान चलाकर मतदाता सूची में अधिक से अधिक नए वोटरों को जोड़ने की बात कही।
समाजवादी पार्टी के मानसिक बैठक राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में संपन्न किया गया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष गेना लाल यादव ने बताया कि हमें प्रत्येक गांव जाकर जमीनी स्तर पर काम करना होगा तभी प्रदेश में हम लोग सरकार बन पाएंगी यदि अखिलेश यादव की सरकार बनाना है तो हमें हर घर जाकर अधिक से अधिक नए मतदाताओं को नामांकन सूची में जोड़ा जाए।
विधानसभा प्रभारी राबुद्दीन सिद्दीकी ने बताया की भाजपा की सरकार से ग्रामीण अंचल के लोग त्रस्त हो चुके हैं यहां तक की पार्टी के लोग भी इधर-उधर तक झांक कर रहे हैं अब आवश्यकता है कि हम लोगों के घरों तक जाकर समाजवादी नीतियों को बताएं और समाजवादी पार्टी के कार्यों से युवाओं को अवगत काराए। इस मासिक बैठक के दौरान गोपी यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, राजन भुर्जी, अब्दुल खालिद ,विकास विश्वकर्मा, राम बहादुर यादव, गेना लाल यादव ,महंत यादव, विकास यादव, अनुराग यादव सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।