पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकली गई साइकिल यात्रा

दवा से दूरी का आसान तरीका है सुबह का व्यायाम - अताउल अंसारी

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।

क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा इतने व्यस्त हैं कि अपने शरीर के लिए कोई योग व्यायाम नहीं कर रहे हैं और ज्यादातर लोग बीमार रहते हैं। दवा से दूरी और निरोगी काया के लिए सुबह का उठना, योग व्यायाम करना बहुत जरूरी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आर.के. बिंद ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए 24 घंटे में एक घंटा अपने शरीर के लिए भी निकाले और योग व्यायाम, कोई खेल कूद अवश्य करे।

साइकिल यात्रा आरंभ होकर पड़ाव, चक पड़ौना, कौलापुर धनापुर दक्षिणी, सुजातपुर, बिहरोजपुर के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए बिहरोजपुर सीताराम मंदिर पर इसका समापन हुआ ।

साइकिल यात्रा में अजय बिंद, अबरार हाशमी, अमन गुप्ता, इम्तियाज अहमद, समीर शेख, राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्य, महेंद्र यादव, अनिल बिंद, प्रेम गुप्ता, फैज आलम, अबू हुरैरा अंसारी, अबू दर्दा अंसारी, कैलाश नाथ पांडेय, सूर्यमणि यादव समेत आदि रहे।

Related Articles

Back to top button