Azamgarh :चोरी की घटना को अंजाम देने वाली तीन आरोपिता गिरफ्तार
चोरी की घटना को अंजाम देने वाली तीन आरोपिता गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत नारायण खास निवासी वंदना शर्मा पत्नी मनोज शर्मा ने जीयनपुर कोतवाली पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र 12/12/2024 को बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ मायके पहाड़पुर तिराहे से नरहन खास जाने के लिए टेंपो में बैठी थी तथा बाग में उसकी अपनी पुत्री का एक जोड़ी कान का बाली सोने का वह एक जोड़ी बिछिया चांदी का एक पैर का पायल चांदी का दो नाक के नथिया सोने की रखी थी वादिनी के साथ टेंपो में दो-तीन महिलाएं भी बैठी थी जो बीच रास्ते में बनकट के पास उतर गई जब वादिनी अपने घर नारायण खास शाम को पहुंची तो बैग को चेक करने के बाद सारा जेवर गायब मिला प्राथमिक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली जीयनपुर पर मुकदमा संख्या 662 /2024 धारा 302 (2 )बीएस बनाम 2 -3 अज्ञात महिला के विरुद्ध पंजीकृत किया गया l आज दिनांक 15 12.2024 को उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल अपने हमराहियों के के साथ प्रकाश में आई तीन आरोपियों पालन खरवार पत्नी हरीश खरवार त्रिपुरा कॉलोनी बिहिया थाना बढ़िया जिला भोजपुर चंचल खरवार पत्नी चौधरी खरवार निवासी टीपरा कॉलोनी बिहिया थाना बिहिया जिला भोजपुर तथा अनीशा खरवार पुत्री ज्योति खरवार निवासी त्रिपुरा कॉलोनी बिहिया थाना बिहीया जिला भोजपुर को आज गायत्री ज्ञान मंदिर के सामने से करीब 13:25 बजे गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार अभियुक्तों का चलन माननीय न्यायालय किया गया l



