Mumbai news:कुणबी समाज विकास संघ मुलुंड द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
मुंबई- कुणबी समाज विकास संघ मुलुंड द्वारा गोशाला रोड पर स्थित मनपा शाला हाल पर रक्तदान शिविर का आयोजन समाज के युवक,महिला,वर वधुसूचक मंडल के सहयोग से आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में वरिष्ठ समाज सेवक एवम कांग्रेस नेता डॉ.बाबुलाल सिंह एवम डॉ.सचिन सिंह (महासचिव उत्तर भारतीय सेल महाराष्ट्र कांग्रेस) उपस्थित रहे।अतिथीयों का सत्कार विनायक घाणेकर (अध्यक्ष) ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया।इस अवसर पर 90 लोगों ने रक्त दान किया।महात्मा गांधी ब्लड बैंक ठाणे द्वारा रक्त इकठ्ठा किया गया।समारोह के आयोजन में शंकर बाईत,करूणा गावडे,तानाजी निकम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर बोलते हुये डॉ.बाबुलाल सिंह एवम डॉ.सचिन सिंह ने कहा कि कुणबी समाज द्वारा हर तीसरे माह रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता पुर्ण कार्य एवम लोगों को जीवनदान देने का सराहनीय कार्य कर देश की सेवा कर रहे हैं,जिसकी सराहना जितनी भी की जाय वह कम है।