Azamgarh news:विश्वकर्मा पूजनोउत्सव अवकाश घोषित को लेकर किया माग अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज जानकी स्वर्णकार

Azamgarh:All India Vishwakarma Society Janaki Swarnkar demanded to declare Vishwakarma worship festival as holiday

आजमगढ़।अखिल भारतीय ठठेरा कसेरा ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी शिवमोहन शिल्पकार अपने प्रेस के माध्यम से यह अवगत कराया है कि दिनांक 31 अगस्त 2025 दिन रविवार को दोनों संगठनों के नेतृत्व अपने स्वजाति बनधुओ के बीच में जनसंपर्क कर सामाजिक गतिविधियों को बोल दिया जाएगा राजनीतिक भागीदारी आर्थिक उन्नति सामाजिक क्षमता को बढ़ाने और शिक्षा स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर अपने वर्गों मैं जैसे ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार, बढई, लोहार, स्वर्णकार, कुंभकार (प्रजापति) पत्थर कट्ट नाई आदि एट पिछड़ा वर्गों के बीच में जनसंपर्क किया जाएगा और आने वाले दिन में श्री भगवान विश्वकर्मा पूजन उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग की जाएगी अगर सरकार इस बार राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं करती है तो निश्चित रूप से सरकार और शासन के विरुद्ध पिछड़ा वर्ग जन आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी सरकार की स्वतह होगी समाज में एकता में ही सभी अपने स्वजाति बन्धुओं हित एवं फायदा हैं!इसकी सूचना जिला महासचिव अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा आजमगढ़ जानवी स्वर्णकार ने दिया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button