राजकीय आपदा प्रबंधन को लेकर हुई छात्र छात्राओं के बीच चर्चा ।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।

 

बरहज नगर में स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में राजकीय आपदा प्रबंधन को लेकर आप सब

 

प्रबंधन के नोडल डॉक्टर डा सज्जन गुप्ता द्वारा महा विद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग में एक बैठक आहूत की गई जिसमें महा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया

 

राजकीय आपदा प्रबंधन के बारे में महाविद्यालय डा सज्जन कुमार गुप्त ने कहा कि वर्तमान समय में देश सरगर्मी कड़ी धूप एवं लूह से बचाव के लिए हम सभी को सावधान रहने का हो सकता है शरीर के तापमान को बनाया रखने के लिए

 

निरंतर अधिक से अधिक के जल का सेवन करें खानपान में सयम बरते हारेगी गर्मी जीतेगा उत्तर प्रदेश। ताप घात से बचने के उपायो विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि लूह से बचाव के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी ले थोड़ा थोड़ा

 

खाना जरूर खाते रहे ठंडे गरम तापमान से बचें हल्के रंग वाले धीरे-धीरे कपड़े पहने बाहर निकल कर कार्य करने है तो कार्य में ब्रेक जरूर ले, धूप में बाहर रहने खेलने से बचें ,आज उन्होंने कहा कि लू लगने से कुछ लक्षण शरीर में

 

प्रकट होते हैं शरीर का तापमान बढना पसीना आना ,सिर दर्द होना, सर में भारीपन महसूस करना, शरीर लाल होना ,बेहोश हो जाना, मांसपेशियों अकड़न होना, जैसे यह सारे

 

लक्षण लूं के है इसलिए शरीर पर हल्का कपड़ा पहने ,अधिक समय छाए में रहें ,कुछ खाते पीते रहे ,और जल का सेवन अधिक से अधिक करें तो उसे बचाओ होगा।

Related Articles

Back to top button