आजमगढ़:अस्सी मैरेज हॉल पर पत्रकारिता दिवस के अवसर गोष्टी का आयोजन

Azamgarh: A seminar was held on the occasion of Journalism Day at Assi Marriage Hall

रिपोर्ट:अमित सिंह

 

 

मेंहनगर/ आज़मगढ़: हिन्दी पत्रकारिता दिवस आज निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव अस्सी मैरेज हाल में भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्रा अध्यक्षता में एक गोष्टी का आयोजन हुआ कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शहनवाज खान

 

 

द्वारा किया गया उन्होनें हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डाला गया डॉ शहनवाज ने बताया कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य लेकिन पत्रकार बंधुओं द्वारा पत्रकारिता की जाती है और समाज में ऊंच-नीच भ्रष्टाचार आज खबरों को प्रकाशित करता है।

 

 

भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है दरअसल इसे मनाने का वजह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंण्ड प्रकाशित होना शुरू हुआ था इसका प्रकाशन तत्कालीन कोलकाता शहर में किया जाता था और पंडित जुगल किशोर शुरू किया था शुक्ल स्वयं ही इसके प्रकाशक और संपादक थे । कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ के जिला संरक्षक राकेश पाठक ने कहा कि पत्रकारिता बहुत ही जोखिम भरा काम है इसमें चौबीसों घंटा पत्रकार कार्य करता है ।

 

 

 

पत्रकारों को शासन द्वारा मिलने वाली सभी पत्रकारों को दी जाय इसकी मांग किया है इस इस अवसर पर राकेश पाठक ज्ञान चन्द पाठक डॉक्टर शहनवाज खान मोहमद सादिक मोहमद आमिर सर्वेश तिवारी जय हिंद यादव रमेश यादव नीरजा कांत मिश्र धीरज तिवारी हरकेश तिवारी इमरान शाह आलम फराही रवि पाठक रंजीत चौहान दरोगा यादव अरशद जमाल अबुजर आज़मी रमेश यादव आजेद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button