Mau News:घोसी पुलिस की एंटी रोमियों टीम ने तीसरे दिन भी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बेटियों को जागरुक किया।
घोसी।मऊ।मिशन शक्ति फेज05 के तहत बुधवार को प्रदेश सरकार के निर्देशनुसार न एसपी मऊ के आदेश के अनुपालन में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह व मिशनशक्ति केंद्र तथा एंटी रोमियो पुलिस टीम सर्वोदय इंटर कालेज घोसी, एसएम एकेडमी स्कूल कस्बाखास घोसी एवं कैरियर कोचिंग पहुँच कर बेटियों को हेल्प लाइन एवं सुरक्षा के टिप्स देकर जागरुक किया गया। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के साथ टीम की महिला एसआई यशोदा एवं ऋचा सोनी के साथ एसआई अशोककुमारसिंह ने घोसी मे आने वाली छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा,महिला स्वावलंबन एवं महिला कल्याण सुनिश्चित किए जाने के संबंध में चलाए जा रहे प्रखर अभियान के तहत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में की जा रही कार्रवाई सहित महिला सहायता हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री no. 1090, 1930, 112, 1098,101,102 एव अन्य विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे तथा सरकार द्वारा महिला कल्याण सम्बन्धी चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने कहा कि आप सब इन जानकारियों के साथ अपने अंदर आत्मबल पैदा करे। समस्याओं का डटकर मुकाबला करे, भागे नहीं। पुलिस आप के साथ है।सर्वोदय इंटर कालेज घोसी के प्रधानाचार्य राणाप्रताप ने सभी का स्वागत करने के साथ बलिकाओ को जागरुक,स्वम सुरक्षा के लिए जागरुक करने पर आभार व्यक्त किया।



