लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम करें तो सफलता आपको अवश्य मिलेगी : एसपी

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर

जौनपुर। शनिवार को जनक कुमारी इंटर कॉलेज मे निर्मित कक्षा का लोकार्पण जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने किया ।विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र विनीत सिंह क्षेत्राधिकार कानपुर नगर रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की संस्थापिका एवं सती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद नवनिर्मित कक्षा का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अजय पाल शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के करकमलों से हुआ ।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करकार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण ,अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से किया ।इस अवसर पर विद्यालय के पूरा छात्र डॉक्टर अनिल कुमार सिंह प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज शंभूगंज,डॉक्टर, डॉ जयप्रकाश सिंह प्रधानाचार्य बृजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर श्री शशिकांत सिंह विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव पत्रकार को मुख्य अतिथि डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि को प्रेरित किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं की प्रेरित किया कि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित कर परिश्रम करें तो सफलता आपको अवश्य मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि विनीत सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सबसे पहले आप अपने गुरु का सम्मान करना सीखें एवं उनके द्वारा बताए गए विषयों को गंभीरता से अध्ययन करें तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर डॉक्टर उदयराज सिंह प्रधानाचार्य संस्थापक प्रधानाचार्य गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज ,डॉक्टर प्रमोद सिंह पूर्व प्रधानाचार्य सहकारी इंटर कॉलेज मेहराव, डॉक्टर जयप्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज जमुहाई, राजेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज बरसठी , महामंत्री उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, संतोष कुमार दुबे प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज बिजमुआ, मोहम्मद नासिर खान प्रधानाचार्य मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, रमेश सिंह प्रधानाचार्य नगर पालिका इंटर कॉलेज व अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ सिंह और राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार बंधुओ भी उपस्थित रहे ।सभी का विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का योगदान सराहनी रहा ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भी विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button