सरिया व्यवसाय के नाम पर 246000 की हुई ठगी।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग।
जिला संवाददाता, देवरिया।
रिटायर प्रोडक्शन मैनेजर को सरिया व्यवसाय करने का झांसा देकर कई बार में ऑनलाइन 2:46 लाख मंगा लिया, फिर भी लगातार पैसे की मांग कर रहा है। जिससे ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
खुखुंदू गांव के रहने वाले भगवान राय सुप्रीम कंपनी से रिटायर्ड प्रोडक्शन मैनेजर है। आरोप है कि गांव में सरिया के व्यवसाय में के संबंध में एक गाजियाबाद की कंपनी से बात की और सरिया देने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
उसने गूगल पे का नंबर दे दिया और कई बार में इंडियन ओवरसीज बैंक गाजियाबाद से 2:46 लाख भेज दिए। उक्त व्यक्ति द्वारा फिर 95 हजार की मांग की जा रही है। जब प्रार्थी ने पैसा भेजने से मना कर दिया तो मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ कर लिया है। जिससे काफी परेशान है। रिटायर प्रोडक्शन मैनेजर से ऑनलाइन 2:46 ठगी हुआ है। इसकी शिकायत पुलिस अधिक्षक से की है।