बाबू मोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि।

जिला संवाददाता देवरिया।
बरहज: समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ताओं ने मोहन सिंह पार्क पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोहन सिंह के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
रविवार को अलटल तिराहा स्थित मोहन सिंह पार्क में समाजवादी से पार्टी के तीन बार सांसद एवं पार्टी के महासचिव रहे मोहन का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता व पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र गुप्त के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने मोहन सिंह के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
वीरेंद्र गुप्त ने बताया कि सांसद जी कुशलता राजनीतिज्ञ थे, जो बिना जाति पात भेद-भाव के राजनीति करते थे और सबके हृदय में बसते थे उनके मधुर वाणी एवं व्यक्तित्व के धनी होने के कारण वे देवरिया संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद निर्वाचित हुए। अतः हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलें तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष खालिद ,पूर्व सभासद चांद आलम, माया शंकर सिंह, जावेद अख्तर सभासद, जुगनू , राजेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष गजानंद विश्वकर्मा पूर्व प्रदेश सचिव छात्र सभा विकास विश्वकर्मा ,पूर्व प्रधान महावीर यादव मंगेश यादव मौजूद रहे।



