तिरुपति बालाजी मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘दोष‍ियों के ख‍िलाफ होनी चाह‍िए कार्रवाई

In the Tirupati Balaji case, Union Minister Jyotiraditya Scindia said, 'Action should be taken against the culprits'

 

ग्वालियर:। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया आई है। रविवार को सिंधिया ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर कहा, ‘बिल्कुल कार्रवाई होनी चाहिए’। जो लोग इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर लोगों में रोष है। साधु-संत लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं, साथ ही पूरे मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। साधु-संतों का कहना है क‍ि मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं, रविवार को तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे भक्तों ने बताया कि उन्हें भी लड्डू के प्रसाद के संबंध में मीडिया के माध्यम से पता चला। हम चाहते हैं जल्द ही यह मामला खत्म हो जाए। बालाजी की कृपा सब पर बनी रहे। वहीं, दूसरे भक्त ने कहा क‍ि अगर लड्डू में मिलावट की बात सच है, तो यह बेहद ही दुख की बात है। इससे यहां आने वाले लाखों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचती है।

तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू विवाद सामने आने पर उज्जैन महाकाल मंदिर ने शनिवार को बताया था कि उनके यहां पर लड्डू का प्रसाद कैसे तैयार किया जाता है। लड्डू का भोग लगाने के लिए मुख्य रूप से चने की दाल ली जाती है। बाजार के बेसन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। प्रसाद में रवा, काजू, किशमिश और चीनी का बूरा मिलाया जाता है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिकृत शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जाता है।

शनिवार को मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, अगर लोग इस तरह से सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ करेंगे, तो यह बहुत ही शर्मनाक है। मैंने भी वहां का प्रसाद खाया है और मुझे नहीं मालूम है कि मैंने कौन सी चर्बी खाई है। मेरा मन बहुत अशांत है और इस घटना को लेकर गुस्सा भी है। जिन लोगों ने ऐसा काम किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button