Bhiwandi news:खून पीती खंडहर सड़कों पर मौत का खूनी खेल बेटे का जनाजा उठाते बूढे़ मां बाप कब शर्म आयेगी सरकार
Bhiwandi:A bloody game of death on the blood-sucking ruined roads; old parents carrying their son's funeral procession. When will the government feel ashamed?
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-ठाणें जिला पुर्व मख्य मंत्री व वर्तमान उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी कि ईलाका भिवंडी चिंचवली,भिवंडी परोल,भिवंडी वाडा, और भिवंडी पडघा मार्ग की हालात बेहद खराब होने के कारण हर रोज सड़क हादसा की खबर प्रकाश में आती रहती हैं। जिसमें महाराष्ट्र सरकार के बांध काम विभाग (पीडब्लूडी) के संबधित अधिकार की भारी लापरवाही और सड़क दुरूस्ती करण के ठेकेदार की मनमानी के कारण आये दिन निर्दोश नागरिकों की जान जा रही है। परंतु हमारे लोक प्रतिनिधि सजे हुए मंच से सरकार के गुणगांन करने से नहीं थक रहे हैं।लगातार दो दिनों में तीन लोगो ने अपनी जांन गवाई हैं। २१ अगस्त रात लगभग १० बजे के आस-पास भिवंडी के मोठा गांव डोंबेवली उडान पुल पर हुए सड़क हादसे में कल्याण के रहने वाले विश्वनाथ एकनाथ ठोके अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे । सड़क पर बने खड्डे से बचने की कोशिश मे कर व्दारा कुचल कर उनकी मौत हो गई । और दूसरा हादसा मुंबई नासिक महामार्ग क्रमांक-३ पिकाशो होटल के सामने एक अज्ञात ब्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया अस्पताल जाते समय उनकी मौत हो गई । और तीसरा हादसा भिवंडी के बंजार पट्टी नाका सीराज अस्पताल के सामने लोंगों की जान बचाने वाले डाक्टर नसीम अंसारी घर लौटते समय सड़क पर बने खड्डे से बचने का प्रयास कर रहे थे कि पीछे से बडे बहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई । लगातार हो रहे सड़क हादसे से और निर्दोश लोंगों की मौत से नागरिकों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।