जबलपुर:टिमरी गांव में एक साथ हुए चार जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवारों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने की मुलाकात
जबलपुर:टिमरी गांव में एक साथ हुए चार जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवारों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने की मुलाकात
27 जनवरी की सुबह दो पक्षों के विवाद में 4 लोगों की हुई थी हत्या
वारदात के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या में शामिल 9 लोगों को किया था गिरफ्तार
विधायक लखन घनघोरिया सहित अन्य नेता भी साथ पहुंचे
पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के साथ ही उचित न्याय का दिया भरोसा
टीमरी हत्याकांड पर जीतू पटवारी का बयान
कहां पुलिस का काम सिर्फ हत्या करवाना
मध्य प्रदेश में नहीं बची कानून नाम की कोई चीज
मध्य प्रदेश में अराजकता, आतंक और अपराध चरम पर
जीतू पटवारी ने टीमरी गांव में पहुंच पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
पीड़ित परिवार की न्याय की लड़ाई में हर संभव मदद का दिया आश्वासन
घटना को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम जाकर पुलिस अधिकारियों से भी की मुलाकात,
राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने कहा हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिला कर रहेंगे,
सतीश पाठक, मनीष पाठक एवं अनिकेत दुबे, समीर दुबे की की गई थी हत्या,
विपिन दुबे, मुकेश दुबे हुए थे घायल,
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 6 पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
खेत में जुआ खिलाने को लेकर चल रही थी रंजिश
हत्या के इरादे से ही चाय की दुकान पर बुलाया गया था
तलवारों, कुल्हाड़ी, बका, लाठी से किया गया था जानलेवा हमला
हत्या के बाद पचमढ़ी फरार हो गए थे आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में नारायण साहू, चंद्रभान साहू, दिन्नु साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू, संदीप नामदेव हैं शामिल
नुनसर चौकी प्रभारी को किया गया लाइन अटैच
पाटन के टिमरी गांव में 4 लोगों को दिनदहाड़े उतारा गया था मौत के घाट,
बाइट – जीतू पटवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष