आजमगढ़:युवक को पुलिस ने मारा एक थप्पड़,उतार दिया इशक का भूत
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानीकीसराय/आजमगढ़।कस्बे के निजामाबाद मोढ पर रविवार को दिन मे पुलिस का थप्पड पडते ही इश्क का भूत उतर गया।किशोरी को घर भेज दिया गया जबकि युवक को थाने ले गये।मामले की चर्चा जोरो पर रही।थाना क्षेत्र के एक गाव की किशोरी का समीप के ही गाव की किशोरी से इश्क चल रहा था।रविवार को दिन मे 12बजे दोनो घर से फरार होकर निजामाबाद मोढ पर पहुच गये।उधर किशोरी के घर से लापता होते ही किशोरी की मां भी खोजते हुए आ गई।इधर मोढ पर मा ने दोनो को पकड ली।भीड जुटते ही होमगार्ड ने गुजर रहे थाने के एस आई से बताया।एस आई ने जब दोनो से पूछना शुरु किया तो युवती ने कहा हम दोनो प्रेम करते है साथ रहेगे।किशोरी युवक का हाथ पकडे रही।इधर युवक ने कहा हम दोनो साथ पढते थे इसके भाई ने मुझे मारा था इसके बाद मैने इससे प्रेम करना शुरु कर दिया।किशोरी की उम्र देख और दोनो का अन्तर्राजातीय होने पर पहले एस आई ने समझाया परंतु किशोरी जिद पर अडी रही और मां गुहार लगाती रही किशोरी को ले जाने के लिए यह देख थप्पड़ रशीद कर दिया।फिर क्या था किशोरी अपने मां के साथ घर चल दी और युवक को पुलिस थाने ले गई।मामले की चर्चा जोरो पर रही।