जौनपुर:डीएम की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

Jaunpur: A review meeting of the programmes being run under the Basic Education Department was held in the Collectorate auditorium under the chairmanship of the DM.

जौनपुर:

चीफ रिपोर्ट जौनपुर

 

बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, कायाकल्प, मिशन प्रेरणा फेस-2, निपुण भारत के क्रियान्वयन की समीक्षा की ।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में फर्नीचर, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित मीनू के अनुसार मिड डे मील बच्चों को दिया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला पूर्ति अधिकारी और अभिहित अधिकारी के द्वारा कस्तूरबा गांधी और मिड डे मील के खाद्यान्न की जाँच की जाए। सभी विद्यालयों में सहजन, नींबू, करी पत्ता, करौंदा आदि के वृक्ष लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में बच्चों का नामांकन हो गया है और उनका आधार कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड अवश्य बनवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूराम गंगवार, डायट प्राचार्य, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button